________________
श्री दिगम्बर जैन मंदिर एवं धर्मशाला :
खंडगिरि और उदयगिरि की तलहटी के समीप में एक भव्य दिगम्बर जैन मंदिर विद्यमान है। श्री बंगाल, बिहार और उड़ीसा दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का यहाँ की क्षेत्रीय कमेटी पर नियंत्रण रहता है। स्वर्गीय श्री निहालचन्द्र जैन अग्रवाल यहाँ के सक्रिय मंत्री थे। वर्तमान में श्री शान्ति कुमार अग्रवाल जैन, कटक सन१९७० से क्षेत्रीय मंत्री के रूप में उक्त क्षेत्र की सक्रिय रूप में सेवा कर रहे हैं। सन् १९५० के
CAT
Asually
।
।
प्रारम्भ में यहाँ एक छोटा मंदिर था। लेकिन अब ४० x ४० फीट वर्गफीट में बहुत सुन्दर और भव्य दिगम्बर जैन मंदिर बना है। यह लगभग ४५ फुट ऊँचा है। जिसकी वेदी और फर्श संगमरमर का है। सन् २००५ में निर्मित नबिन भव्य वेदी पर विभिन्न तीर्थकरों की १० प्रतिमायें हैं। इसके अलवा छोटे-बडे विभिन्न सिद्धि दायक यंत्र भी तीर्थकर की प्रतिमाओं के पृष्ठ भाग की ओर सिंहासनों पर रखे हुए हैं । वेदी पर प्रतिष्ठित मूर्तियों के मध्य में मूल नायक सोलहवें तीर्थंकर शांतिनाथ प्रतिष्ठत हैं। सफेद संगमरमर की यह मूर्ति पदमासन अवस्था में (ध्यान-मुद्रा में) विराजमान हैं। इनका चिन्ह हिरन भी नीचे विद्यमान है। इस मूर्ति की पतिष्ठा वि.सं.२०२७ सन्
१२७
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org