________________
'तुलसीप्रज्ञा' से संबद्ध नियतकालिक प्रकाशन
।
१. प्रेक्षाध्यान । तुलसी अध्यात्म नीडम्, जैन विश्व भारती, लाडनूं से प्रकाशित और श्री शंकरलाल मेहता द्वारा संपादित मासिक । वार्षिक शुल्क - ५० /- रुपए । आजीवन - ५०० /- रुपए और संरक्षक सदस्यता --- २१०१/- रुपए ।
२. अणुव्रत । अखिल भारतीय अणुव्रत समिति, २१० दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली- ११०००२ से प्रकाशित और श्री धर्मचन्द चोपड़ा द्वारा संपादित पाक्षिक । वार्षिक शुल्क ८० /- रुपये ।
३. युवादृष्टि । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्, लाडनू की ओर से "युवालोक", पो० बॉ० - १६, लाडनू से प्रकाशित । श्री पन्नालाल बांठिया द्वारा संपादित । मासिक पत्र । वार्षिक शुल्क - ४० /- रुपये, आजीवन - ५००/- रुपये ।
४. तेरापंथ टाइम्स । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्, लाडनू की ओर से 'युवालोक', पो० बॉ० - १६, लाडनूं से प्रकाशित । साप्ताहिक पत्र | श्री लूणकरण छाजेड़ द्वारा संपादित । वार्षिक मूल्य- ५०/- रुपये । ५. जैन भारती । जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, ३, पौर्चुगीज चर्च - स्ट्रीट, कलकत्ता की ओर से जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा कार्यालय, जैन विश्व भारती परिसर, लाडनूं से प्रकाशित । मासिक पत्रिका | मुमुक्षु शांता जैन द्वारा संपादित । वार्षिक मूल्य ७० /- रुपये । आजीवन - ७०० /- रुपये ।
१३२
कृपया अधिक जानकारी के लिए अभिप्रेत प्रकाशन के संपादकीय कार्यालय से पत्र व्यवहार करें ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
तुलसी प्रज्ञा
www.jainelibrary.org