Book Title: Shalopayogi Jain Prashnottara 01
Author(s): Dharshi Gulabchand Sanghani
Publisher: Kamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ ( १६ ) कपड़े का पडिलेहण वरावर नहीं हो सकता है जिससे ऐसे कपड़े नहीं रख सकते हैं. (२०) प्रश्नः पडिलेहरण मायने क्या व किस वास्ते करते हैं ? उत्तरः पडिलेहण मायने अच्छी तरह से देखना. अच्छी तरह से देखने से छोटे २ जानवर भी देखने में आते हैं. वस्त्रादिक में देखने से वहां से उठाकर यत्ना से सलामत जगह पर रखे जाते हैं. (२१) प्रश्नः साधुजी दिनमें कितनी दफे पडिलेहण करते हैं ? उत्तर: दो दफे फ़जर में प्रतिक्रमण करने के पीछे शाम को चौथा पहोर की शरुआत में. (२२) प्रश्नः साधुजी व आर्याजी को दिनमें कितनी दफे प्रतिक्रमण करना चाहिये ? उत्तरः दो दफे. (२३) प्रश्नः साधुजी एकही गांव में कितने दिन तक रह सकते हैं ? उत्तरः एक साल में एक गांव में सारा चोमासा. अलावा और अन्य प्रसंग पर साधु ज्यादे से ज्यादे एक मास तक व आर्याजी दो मास तक रह सकते हैं. (२४) प्रश्न: एक गांव में से बिहार करने के पीछे उसी ही गांव में साधुजी या आर्याजी फिर कव सकते हैं ? उत्तरः जितना वक्त साधुजी ठहरे हैं उससे दुगुना

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77