Book Title: Shalopayogi Jain Prashnottara 01
Author(s): Dharshi Gulabchand Sanghani
Publisher: Kamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ ( २१ ) ( ६ ) प्रश्नः वारस का पानी कैसा होता है ? उत्तरः संचेत. ( ७ ) प्रश्नः उत्तर: सचेत पानी अचेत कैसे होता है ? गरम करने से या अचेत करसके ऐसी चीज भीतर डालने से. ( ८ ) प्रश्न: कौन चीज पारंगी को अचेत कर सकती है? उत्तरः वानी, रज, मनका. केरी आदि मनका, केरी आदि धोने से पानी अचेत हो जाता है. ( 2 ) प्रश्न: साधुजी सचेत पानी को लेंते क्यों नहीं हैं ? उत्तरः पानी के जीवों की दया के लिये. (१०) प्रश्नः पानी के जीव की दया के लिये और क्या करते हैं ? उत्तरः चौमासा में एकही गांव में ठहरते हैं व वाररा में गोचरी के लिये भी जाते नहीं हैं. (११) प्रश्न: साधुजी खुराक कैसा खाते हैं ? उत्तरः श्रचेत. (१२) प्रश्न: रोटी सचेत या अचेत ? उत्तरः अचेत. (१३) प्रश्नः शाक भाजी सचेत है या अचेत ? उत्तरः कधी हरी सचेत होती है व रांधी हुई हरी अचेत हो जाती है. (१४) प्रश्न: पकाने से हरी कैसे अत हो जाती है ? उत्तरः अग्नि के संयोग से सब जीवों मरजाते हैं. (१५) प्रश्नः कच्ची हरी साधुजी खाते हैं ? -

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77