________________
( ६१ )
उत्तरः दो एक फण मांडते हैं व दुसरा फण नहीं मांडते है.
( २८ ) प्रश्न: भुजपर किसको कहते हैं ? उत्तरः जो भुजा से व पेट के जोर से चलते उसको.
(२९) प्रश्न: उसके कितने भेद हैं ?
!.
उचरः अनेक भेद हैं, जैसे कि नोल, कोल, काकीडा, उदर, खिसखोली आदि.
(३०) प्रश्न: खेचर किसको कहते हैं. १ उत्तरः जो आसमान में उड़ते हैं.
(३१) प्रश्नः खेचर के कितने भेद हैं. व कौन २ से? उत्तर: चार, १ चर्मपंखी २ रोमपंखी ३ विततपंखी ४ समुगपंखी.
(३२) प्रश्नः चर्मपंखी किसको कहते हैं ?
.
10
उत्तरः जिसकी पांखें चमड़े जैसी होती हैं जैसे कि चामाचिड़ी, वट वागुल आदि.
(३३) प्रश्न: रोमपंखी किसको कहते हैं ?
उत्तरः जिसकी पांखें रोम (केश) की होती हैं. जैसे कि तोता, कबूतर, चिड़ियाँ आदि.
(३४) प्रश्न: विततपंखी किसको कहते हैं. 3
•