________________
( २१ )
( ६ ) प्रश्नः वारस का पानी कैसा होता है ?
उत्तरः संचेत.
( ७ ) प्रश्नः उत्तर:
सचेत पानी अचेत कैसे होता है ?
गरम करने से या अचेत करसके ऐसी चीज भीतर डालने से.
( ८ ) प्रश्न: कौन चीज पारंगी को अचेत कर सकती है? उत्तरः वानी, रज, मनका. केरी आदि मनका, केरी आदि धोने से पानी अचेत हो जाता है.
( 2 ) प्रश्न: साधुजी सचेत पानी को लेंते क्यों नहीं हैं ? उत्तरः पानी के जीवों की दया के लिये.
(१०) प्रश्नः पानी के जीव की दया के लिये और क्या करते हैं ?
उत्तरः चौमासा में एकही गांव में ठहरते हैं व वाररा में गोचरी के लिये भी जाते नहीं हैं.
(११) प्रश्न: साधुजी खुराक कैसा खाते हैं ? उत्तरः श्रचेत.
(१२) प्रश्न: रोटी सचेत या अचेत ? उत्तरः अचेत.
(१३) प्रश्नः शाक भाजी सचेत है या अचेत ? उत्तरः कधी हरी सचेत होती है व रांधी हुई हरी अचेत हो जाती है.
(१४) प्रश्न: पकाने से हरी कैसे अत हो जाती है ? उत्तरः अग्नि के संयोग से सब जीवों मरजाते हैं. (१५) प्रश्नः कच्ची हरी साधुजी खाते हैं ? -