Book Title: Saral Hastrekha Shastra
Author(s): Rameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
Publisher: Akhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
View full book text
________________
हस्तरेखा विशेषज्ञ की आवश्यक सामाग्री
हस्तरेखा देखने के लिए कुछ आवश्यक सामाग्री का संकलन होना चाहिए हस्तेरखा देखने के लिए कभी-कभी अनेक रेखाओं का मिश्रण होता है ऐसी स्थिति में हाथ का चित्र लेकर उसे काफी समय तक अध्ययन करना होता है। कभी-कभी पुस्तकों का भी सहारा लेना पड़ता है, इस कारण इन सामाग्रियों को रखना आवश्यक है।
1. आयताकार आवर्धक कांच, व स्प्रिट । 2. सफेद कागज आवश्यकतानुसार। 3. पेंसिल 4. डनलप, रबर के दो टुकड़े आयताकार
(12X22 सेमी. व आधा इंच मोटा)। 5. तारपीन तेल या हाथ का लोशन । 6. अच्छी रोशनी वाली छोटी टार्च । 7. आवर्ध शक्ति (magnifying glass) कांच-बड़ा गोल, 8. 12 इंच की पटरी (स्केल) रुई व -कपड़ा