Book Title: Santoka Vachnamrut
Author(s): Rangnath Ramchandra Diwakar
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 277
________________ २६४ वचन साहित्य-परिचय चाहिये। टिप्पणीः-अपनी श्रद्धाके अनुसार स्वीकार किए गए व्रत नियमादि अत्यंत महत्वके हैं । क्योंकि उसीसे हमारी श्रद्धादृढ़ होती है किसी नियमका अखंड रुपसे सतत पालन ही व्रत है। (३६४) व्रत नामका एक दिव्य रत्न है । व्रत नामका एक तेजस्वी मोती है, व्रत जीवनका प्रकाश है, व्रत जीवनका शांति समाधान है। व्रतभंग उरिलिंगपेछिप्रियविश्वेश्वरको स्वीकार नहीं है । (३६५) मौत कभी नहीं छूटती यह जानकर भी व्रतभंगसे उसी दिन मरनेसे क्या लाभ ? निंदापात्र बनने से पहले शरीर छोड़कर चित्तमें प्रात्मलिंग प्रतिष्ठित कर मनक्केमनोहर संश्वेश्वरलिंगका रूप दो । . टिप्पणीः--वचनकारोंका स्पष्ट कथन है कि व्रतभंगसे मृत्यु अच्छी है । विवेचन-साधकके लिए पथप्रदर्शक कौन है ? इस प्रश्नके उत्तरमें वचनकारोंका कहना है कि स्वानुभव और सद्भक्तोंका संग । दीक्षा गुरु कोई भी हो अंतरंगका अनुभव ही सच्चा गुरु है। अपने आपको जाननेसे वह ज्ञान ही गुरु है। वचन-(३६६) कथनी करनी रहित गुरुके पास उपदेश लेने गये, तो वह बोले ही नहीं, (मैं) बोला तो (उन्होंने) सुना नहीं। अनंत कार्यका प्रारंभ कैसे हो भाई ! गूगोंकी भेंट-सी है। मेरे अंदर तो ज्ञानकी सुगंध और बाहर मुग्ध अवस्था यह कैसे ? हाथीका मदोत्साह अपने आप रहनेसे भिन्न होगा क्या गुहेश्वरा। टिप्पणीः-ज्ञान ज्योति आत्मगत ही होती है । अंदर ज्ञान बाहर मौन । (३९७) शिववचन, गुरुवचन, प्राप्तवचन, सुनकर जीनो, उसे सुनोगे तो कृतार्थ हो जाओगे। तन, मन गलाकर, धुलाकर, भाव-भक्तिसे शरणोंका अनुभाव पाना ही मुक्ति है.। ऐसा न करके व्याकुल मनके गीत ही मन लगाकर सुनते रहोगे तो भला कोई उपदेश कैसे मिलेगा ? महालिंग कल्लेश्वरा (गुरुमुखपराङमुखोंका) संसार पाश नहीं टूटेगा। टिप्पणी:--शिववचन-वेदवाणी । (३ ८) बिना संगके न आग पैदा होगी, न बीज पैदा होगा। विना संगके न यह देह पैदा होगी, न सुख ही पैदा होगा। चन्नमल्लिकार्जुनदेव तुम्हारे शरणोंका अनुभव संगसे ही प्राप्त है, उसीसे मैं परमसुखी होकर जी रही हूं। टिप्पणी:--संग =सत्संग। (३६६) अरे तुमसे क्या मैं प्रायु मागंगा ? मैं क्या इस संसारसे डरता हूं ? तुमसे क्या धनकी याचना करता हूँ ? वह तो परस्त्रीगमनका पाप-सा है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319