Book Title: Santoka Vachnamrut
Author(s): Rangnath Ramchandra Diwakar
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 278
________________ साधक के लिये श्रावश्यक गुरण-शील कर्म २६५ और क्या मैं तुमसे मुक्ति मांगता हूं ? यह तो तुम्हारा पद है । सकलेश्वरा ! मैं नहीं चाहता । मैं नहीं चाहता वह सब ! मुझे तुम्हारे शरणोंका संग मिला, वह बहुत है । विवेचन - अनुभव करनी कथनी रहित गुरु है । वह मुग्धरूपसे हमें सब सिखाता है । साधकको वही सन्मार्ग पर चलाता है । वही काम सत्संग करता है । श्रहंकार हमारा सबसे बड़ा शत्रु है । उसे शत्रुको अंदर रखकर मुक्तिकी आशा करना व्यर्थ है । देखने में हमारा शरीर समाजके ग्रन्य लोगों से भिन्न सा लगता है किंतु वस्तुतः ऐसा नहीं है । वह समाजसे तथा विश्वके अन्य अनेक तत्वोंसे ताने-बानेकी भांति वुना हुआ है । मैं विश्वसे अलग हूं यह भाव ही अहंकार है । इस अलगाव से स्वार्थ जनमता है । वस्तुतः सव परमात्माका है, परमात्ममय है । वचन - (४००) मैं तू यह अहंकार जहां श्राया कपट कुटिल कुहक तंत्रको हवा बहने लगी; वह हवा ग्रांधी बनी, प्रांधी चली कि ज्ञानज्योति बुझी, ज्ञानज्योति वुझते ही "मैं जानता हूं" कहनेवाले सब तमांधकार में, राह भूलकर, मर्यादा खोकर निर्नाम हुए हैं गुहेश्वरा । (४०१ ) भक्ति विना मेरी गति बिना तिलहनके कोल्हू खींचनेवाले बैलोंकीसी हो गयी, पानी में भींगे नमककी-सी हो गयी । कूडलसंगमदेवा "मैंने किया" रूपी ज्वालाओंोंने मुझे जलाया रे ! अब भी क्या कम हुआ प्रभु ? (४०२) तुम कहते हो मद्य मांसको नहीं छूते हैं हम । तो क्या ग्रष्टमद मद्य नहीं है ? संसारका संग मांस नहीं है ? जिसने इस उभय अवनतियोंका अतिक्रमण किया है उन्हीं को गुहेश्वरलिंग में लिंगैक्य मिलेगा । टिप्पणी: - अन्न, अर्थ, योवन, स्त्री, विद्या, कुल, रूप और उद्योग इन आठ प्रकार के अभिमानको प्रष्टमद कहा गया है । इस अष्टमदकी भांति श्राशा, श्राकांक्षा ग्रादिको भी अत्यंत त्याज्य माना गया है । आशा ही सब प्रकारके दोपोंका मूल है | (४०३) रे मन ! क्षुद्र ग्राशा व्यर्थ है वह नहीं करना । जंगलमें पड़ी चांदनीकी संपत्ति सच्ची नहीं है । कभी न विकृत होनेवाला सर्वोच्च पद पाने के लिए कूडलसंगमदेव की पूजा कर । धागोंसे अपनेको हो (४०४) जैसे मकड़ी प्रपने स्नेहसे घर बांधकर अपने कसकर मरती है वैसे ही मैं जो मनमें श्राया सो चाहते हुए तड़प रही हूं न ! मुझे मनकी दुराशा से मुक्त करते हुए अपनी राह दिखाग्रो रे मल्लिकार्जुना । उसी चाह में बंधकर

Loading...

Page Navigation
1 ... 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319