Book Title: Santoka Vachnamrut
Author(s): Rangnath Ramchandra Diwakar
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 276
________________ साधकके लिये प्रावश्यक गुण-शील कर्म २६३ नहीं हुआ है । भगवानको स्पर्श करके पूजा करना चाहूं तो मेरे हाथ शुद्ध नहीं हैं । मानसिक पूजा करना चाहूं तो मन शुद्ध नहीं है। भाव शुद्ध होते ही कुडलसंगमदेव यहां आकर गोदमें उठा लेगा। (३८६) अन्दरसे न धोये जानेसे वाहरसे धोकर पीते हैं। पादोदक प्रसाद आदिका रहस्य न समझकर साथ लाये हुए कपड़ोंमें डूबते रहे हैं। गुहेश्वरा। . टिप्पणीः- शौचाशौच, आंखोंको दीखनेवाली बाह्य-शुद्धि आदिसे अंतः शुद्धि, अर्थात् मानसिक निर्मलता ही श्रेष्ठ है । परमार्थ साधनामें वही अधिक आवश्यक है। . साधकके लिये श्रद्धाकी अत्यंत आवश्यकता होती है । श्रद्धाका अर्थ अपने ध्येयमें अचल विश्वास और उसको प्राप्त करके रहूँगा यह आत्मविश्वास । साधकमें इस श्रद्धाका उत्पन्न होना अत्यंत महत्वका है । वचन (३६०) श्रद्धासे पुकारा तो "प्रो!" कहेगा वह शिवजी किन्तु विना श्रद्धाके पुकारा तो प्रो कहेगा क्या ? जो श्रद्धा नहीं जानते, प्रेम नहीं जानते वह दांभिक भक्त हैं । विना श्रद्धाके, विना प्रेमके वैसे ही पुकारोगे तो वह मौन ही रहता है कूडलसंगमदेवा । (३६१) किसीने श्रद्धा की, प्रेम किया, अपना सिर उतार दिया, तो शरीर हिला-हिलाकर देखेगा तू, मन हिला-हिलाकर देखेगा, पास जो कुछ है वह सब हिला-हिलाकर देखेगा; इन सब बातोंसे नहीं डरा तो हमारा कूडलसंगमदेव भक्ति लंपट है। टिप्पणी:-परमात्मा ही सर्वस्व है ऐसा विश्वास चाहिये। उसपर जो विश्वास है उसमें किसी भी प्रसंगसे न्यूनता नहीं आनी चाहिये। तभी इष्ट साध्य होगा । श्रद्धा परमार्थ पथका पाथेय है और जितनो श्रद्धाकी आवश्यकता है उतनी ही निष्ठाकी आवश्यकता है। निष्ठाका अर्थ है अपने कर्म में स्थिरता। अपने साधना पथके विषयमें दृढ़ता । हाथमें लिए कामको दृढ़ताके साथ, लगनके साथ आगे बढ़ानेकी शक्तिको निष्ठा कहते हैं। प्रत्येक काम लगनसे करते जाना चाहिये। (३६२) निष्ठायुक्त भक्त बीच जंगलमें पड़ा तो क्या हुआ ? वही शहरसा लगेगा। और निष्ठारहित भक्त बीच शहरमें हो तो भी उसके लिए वह विना ओर छोरका जंगल होगा रामनाया। (३९३) भक्ति करनेवालोंमें शक्ति होनी चाहिये । पकड़कर नहीं छोडूंगा यह भाव होना चाहिये । पकड़े हुए ब्रत नियमोंको जकड़कर रखनेका बल होना चाहिये । अपने अंखडेश्वर लिगमें मिलकर अलग नहीं होऊंगा ऐसी निष्ठा होनी

Loading...

Page Navigation
1 ... 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319