Book Title: Santoka Vachnamrut
Author(s): Rangnath Ramchandra Diwakar
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 292
________________ विधि - निषेध मार्ग स्वीकार करो, ऐसा उपदेश दिया है । ( ४७६ ) हठयोग, लुंबिका यादि कहकर ग्राकुंचन करना, वज्र अमरिका कल्प आदि कहकर मलमूत्रोंका सेवन करना, नवनाथ सिद्धोंका मत कहकर कापालिकाचररणका आचरण, उसका अनुकरण शिवशरण नहीं करता । अथवा मस्तिष्क के वात पित्त कफादि निकालकर उसको अमृत कहनेका हीन दृश्य विश्वके संमुख वह नहीं रखता । वहनेवाला सव पानीका परिणाम है । रस, क्षीर, घृत, फलादिका ग्रहण करते हुए अन्न छोड़नेकी भूत चेष्टा शिवशरण नहीं करते । यह सब गड़बड़ है, मिथ्या है, भ्रम है, ऐसा निर्धार है तुम्हारे शरणोंका गुहेश्वरा । २७६ टिप्पणी-वचनकारों का कहना है कि शरणपंथ सरल है । इसमें कुटिल, कुहक, कपटादिके लिए तथा किसी प्रकारके ढोंग-सोंगके लिए स्थान नहीं है । उन्होंने वैराग्यके विषय में भी कहा है । ( ४७७ ) अर्थ संन्यासी होनेसे क्या लाभ ? कहीं से आनेपर भी उसे नहीं लेना चाहिए । स्वाद संन्यास लेनेसे क्या लाभ ? जिह्वाकी नोकसे वस्तुकी माधुर्य-प्रतीति नहीं होनी चाहिए । स्त्री संन्यास लेने से क्या लाभ ? जागृति सुषुप्ति, स्वप्न में भी तटस्थ रहना चाहिए । दिगंबर वननेसे क्या लाभ ? मन आवरया मुक्त होना चाहिए। इस प्रकार शरण मार्ग पर नहीं चलने से सब नष्ट हुए मल्लिकार्जुन । ( ४७८ ) स्वांग कहां नहीं होता ? वेश्याओंों में नहीं होता ? भांडों में नहीं होता ? बहुरूपियोंमें नहीं होता ? स्वांग दिखाकर अपनी रबड़ी-रोटीका प्रबंध कर लेनेवाले भांडोंमें सत्य भक्ति कहां से आएगी ? प्राचार ही प्रारण है, रामेश्वर लिंग में । ( ४७९) पुण्य पाप सब अपना-अपना इष्ट हैं । " अजी” कहने से स्वर्ग नोर “अवे ! " कहने से नरक है । " देव भक्त जय जय" ऐसी भाषामें कैलास समाया है कूडलसंगमदेवा | ( ४८० ) न मैं ब्रह्म पद चाहता हूं न विष्णु पद, मैं रुद्रपद अथवा अन्य कोई पद भी नहीं चाहता कूडलसंगमदेवा ! अपने शरणों के चरणों में बैठनेका महापद दे मेरे प्रभु ! टिप्पणीः - शरण सदैव नम्र होता है । वह और अधिक नम्र बननेका प्रयत्न करता है । वह कुल - जाति आदिको भी महत्त्व नहीं देता । (४८२) देवादिदेव मेरी विनय सुन ! ब्राह्मणसे अंत्यज तक सब शिवशरण एकसे हैं प्रभु ! ब्राह्मणोंसे चांडाल तक सब संसारी एकसे हैं । मेरे मनका यह विश्वास है । मेरी कही हुई इस बात में तिलके नोक इतना भी संशय हो तो .

Loading...

Page Navigation
1 ... 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319