________________
गुरुकी नज़र में सोना और मिट्टी समान थे । वे उनमेंसे एकको उठाकर उँगलीपर फिराने लगे । फिरते-फिरते वह जमुनामें जा गिरी । भेंट देने वाला फ़ौरन् नदीमें कूद पड़ा, लेकिन उसे चूड़ी नहीं मिली । जब वह खाली हाथ लौटा तो गुरु गोविन्दसिंहने दूसरी चूड़ीको भी फेंकते हुए बताया- 'देख, चूड़ी वहाँ पड़ी हैं ।'
आज़ादी
दो भाई थे, एक तो राजाकी नौकरी करता था, दूसरा शारीरिक परिश्रम से अपनी रोजी कमाता था, एक बार अमीर भाईने ग़रीब भाईसे कहा - 'तुम नौकरी क्यों नहीं कर लेते जिससे परिश्रम के कष्टसे छुटकारा पा जाओ ?'
'तुम मेहनत क्यों नहीं करते जिससे चाकरीके अपमानसे छूट जाओ ?” दूसरेने तड़ाक से जवाव दिया ।
स्वात्माभिमान
हातिमताईसे पूछा गया - 'क्या आपने किसीको अपने से भी ज़्यादा स्वात्माभिमानी देखा है ?"
हातिम बोला- हाँ । एक दिन हमारे यहाँ बहुत बड़ा भोज हो रहा था। उसमें मैंने एक लकड़हारेको देखा जो पीठपर गट्ठर रक्खे हुए था । मैंने उससे पूछा - 'तुम हातिमकी दावत में क्यों नहीं गये ? आज उसके दस्तरख्वान पर बहुत से लोग जमा हुए हैं ।' उसने जवाब दिया- 'जो अपने हाथकी कमाई रोटी खाता है वह हातिमताईका अहसान न लेगा ।' उस शख्सको मैंने आत्म गौरवमें अपने से बढ़कर माना ।
- शेख सादी
३५
सन्त-विनोद