________________
ऐसे गांठ लगाए बीना धोती पहने
कंदोरा पहनना जरुरी है
इस तरह आगे की इस तरह पीछे की ओर पहने
ओर पहने।
दुपट्टा पहनते समय दाहिना कंधा खुला रखना चाहिए । स्त्रियों की भांति दोनों कंधे नहीं ढंकने चाहिए। दुपट्टा लम्बाई तथा चौड़ाई में पर्याप्त तथा आठ तहोंवाला मुखकोश बांधा जा सके, वैसा होना चाहिए। प्रभुजी की भक्ति करने जाते समय वैभव के अनुसार दसों ऊँगलियों में अंगूठियाँ होनी चाहिए। उसमें अनामिका तोअलंकृत होनी ही चाहिए।
23)