Book Title: Sachitra Jina Pooja Vidhi
Author(s): Ramyadarshanvijay, Pareshkumar J Shah
Publisher: Mokshpath Prakashan Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ को अँगूठे से मस्तक के ऊपर तिलक करने के बाद उस केशर से किसी की भी पूजा नहीं करनी चाहिए । शासनरक्षक देव-देवी की पूजा 'धर्मश्रद्धा में सहायक बने तथा किसी भी प्रकार के विघ्न में भी श्रद्धा अडिग बनी रहे ' ऐसा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ही पूजा की जा सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य आशय से नही । • प्रवचन मुद्रा में अथवा गुरु अवस्था में स्थित चरम भवी श्री को गणधर भगवंतो की प्रभुजी के समक्ष वंदना कर सकते है। • प्रभुजी के नव अंगों में क्रमशः पूजा करने से पहले उन उन अंगों के दोहे मन में दुहराकर उसके बाद उन अंगों की पूजा करनी चाहिए । (१) दो अँगूठें की पूजा : : जल भरी संपुट पत्रमां, युगलिक नर पूजंत । ऋषभ चरण अँगूठडे, दायक भवजल अंत ॥ १ ॥ (२) दो घुटनों की पूजा : जानुबले काउस्सग्ग रह्या, विचर्या देश-विदेश । खडा-खडा केवल लह्युं, पूजो जानु नरेश ॥ २ ॥ (३) दो हाथों की पूजा : लोकांतिक वचने करी, वरस्या वरसी दान । कर कांडे प्रभु पूजना, पूजो भव बहुमान ॥ ३ ॥ 57

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123