Book Title: Prabhanjan Charitra Author(s): Ghanshyamdas Jain Publisher: Mulchand Jain View full book textPage 7
________________ || ओं नमः सिद्धेभ्यः ॥ प्रभंजन- चरित | ( संस्कृतका हिन्दी रूपान्तर । ) पहिला सर्ग | घातिकर्म-रूप- बादलोंके उड़ानेको प्रभंजन (वायु) के समान जो श्री वर्द्धमान उनको नमस्कार कर मैं अपनी बुद्धिके अनुसार प्रभंजन गुरुके चरितको कहता हूँ । जम्बूद्वीप के मण्डनरूप भरतक्षेत्रमें पूर्वदेश नामक देश है । इस देश में तिलक समान पवित्र पुण्यपुर नगर है । पुण्यपुरके राजा पूर्णभद्र थे । इनका यश पूरे चाँदके समान निर्मल और दिगन्तव्यापी था । पूर्णभद्रकी रानीका नाम भामा और पुत्रका नाम भानु था । एक समय प्रमद नामक वनपाल राजाके पास पहुँचा और सब ऋतुओंके फलफूल उनकी भेंट देकर बोला- “ देवोंके देव ! उद्यानमें आज बहुतसे मुनिजनोंके साथ २ श्रीवर्द्धमान मुनीश्वर पधारे हैं । देवोंके समुदाय आ आकर उनकी वन्दना और स्तुति करते हैं।” वनपालके मुखसे यह शुभ समाचार सुनकर राजाने उसे बहुत धन दिया और आप स्वयं एक मनोहर हाथीपर सवार हो नगरसे बाहर निकले । जब उद्यान पास आ गया तब ध्यानारूढ़ मुनियोंको देखते भालते वनके हाथीसे उतर इधर उधर भीतरको गये । वहाँPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 118