Book Title: Paniniya Vyakarana Tantra Artha aur Sambhashana Sandarbha
Author(s): Vasantkumar Bhatt
Publisher: L D Indology Ahmedabad

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ [17] 2.1.1 कृद् रूपा वृत्ति (कृदन्त रचनायें) : पाणिनीय व्याकरण-तन्त्र के पूर्वगोलार्ध के सूत्रों से - (देवदत्तः) कुम्भं करोति । जैसा कोई वाक्य निष्पन्न हो जाता है । आप चाहें तो, इस 'वाक्य' को तन्त्र से बाहर निकाल कर भाषा में उसका प्रयोग कर सकते हैं । परन्तु यदि आप 'कुम्भं करोति' जैसे दो शब्दों से अभिव्यक्त होनेवाला अर्थ कोई एक ही शब्द से व्यक्त करना चाहते हैं; या वही अर्थ 'देवदत्त' कारक का विशेषण बनाकर नये वाक्य में प्रयुक्त करना चाहते हैं (यथा - अहं . कुम्भकाराय देवदत्ताय धनं ददामि ।) तो "कुम्भं करोति" जैसे पदों पर, उत्तरगोलार्ध में निर्दिष्ट (पदोद्देश्यक) विधियाँ प्रवृत्त होती हैं । यथा :- कुम्भं करोति । लौकिक विग्रह वाक्य (= कुम्भ + अम् + कृ + लट्) अलौकिक विग्रह वाक्य कुम्भ + ङस् + कृ + अण् ॥ __ 'उपपद' संज्ञा (१) तत्रोपपदं सप्तमीस्थम् । ३-१-९२ से 'कुम्भम् = कुम्भस्य' उपपदसंज्ञक बनता कुम्भ + ङस् + V कृ + अण् (धातु) । - ‘कृत्' संज्ञक प्रत्यय कुम्भ + ङस् + कृ + अ(ण) (२) कर्मण्यण । ३-२-१ सूत्र से कर्मवाचक शब्द उपपद में रहे तब, धातु से |. -अण्/ प्रत्यय लगता है । (३) अचो णिति । ७-२-११५ से, णित् प्रत्यय परे रहते वृद्धि होती है । (ऋ > आर्) वृद्धि क् आर् + - अ० 9. यहाँ कर्तृकर्मणोः कृति । २-३-६५ से, 'कुम्भम्' जैसे कर्मकारक वाचक पद में षष्ठी विभक्ति का प्रयोग करना आवश्यक है । क्योंकि अब कृदन्त रचना में, 'करोति' के स्थान पर 'कृ + अण् = कार' का प्रयोग होनेवाला है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98