Book Title: Meri Mewad Yatra
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Vijaydharmsuri Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ राज्य के साथ जैनों का सम्बन्ध 'कहैं महाराणा, शाह ऐसी ही तुम्हारी भक्ति, तदपि हमारी गैल नाहक परो हो तुम । धर्मके निमित्त सब सैन बलिदान भई, देखि के हमारो दुःख नाहक जरो हो तुम ॥ तुर्क सों लरन नई सेना फिर संचय है, ते तो धन बूढ़े शाह कहाँ तैं भरो हो तुम । अपने निवास पर क्यों नहीं फिरो हो पीछे, ऐसो हठ भामाशाह नाहक करो हो तुम ॥७३७||” भामाशाह कहते हैं, कि जिस समय जन्मभूमि पर विपत्ति आ पड़ी हो, उस समय मैं उसकी वह दशा कैसे देख सकता हूँ । ऐसे विकट समय में, मैं अपने देश ओर अपने स्वामी की यथाशक्ति सेवा करने में पीछे कैसे रह सकता हूँ ? आखिर को वे प्रताप से कहते हैं कि २७ “वित्त अनुसार आज सेवा ही बजाउँ कहा ? मालिक के हेतु नाथ ठाढ़ो बिकी जाउं मैं ||७३८|| " अर्थात् – स्वामी की सेवा के लिये, मैं खड़ा खड़ा बिक जाने को तयार हूँ । धन्य है भामाशाह को ! भामाशाह अपना, सर्वस्व महाराणा प्रताप के चरणों में घर देते हैं । स्वामिभक्ति और देशभक्ति के आदर्श भामाशाह इतिहास के पृष्ठो में अपना अमर नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा गये हैं । कवि ने, भामाशाह की इस भक्ति की भूरि भूरि प्रशंसा कर के, अन्त में सच्चे स्वामिभक्त सुग्रीव के साथ भामाशाह की तुलना करते हुए कहा है, कि Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124