________________
मेवाड़ की जैन पंचतीर्थी
६१
श्री नेमिनाथ का नाम, श्री शीलविजयजी और श्री जिनतिलकसूरि ने अपनी अपनी तीर्थमालाओं में भी लिया है । श्री सोमतिलकसूरि ने एक स्तोत्र की रचना की है, जिसमें यहाँ का नेमिनाथ का मन्दिर पेथड़शाह द्वारा बनाये जाने का उल्लेख है । आजकल यहाँ न पार्श्वनाथ का मन्दिर है और न नेमि - नाथ का ही । केवल श्री अदबदजी - श्री शान्तिनाथ भगवान का ही मन्दिर है । यदि आसपास के शेष मन्दिरों की खोज की जावे, तो बहुत से शिलालेख तथा मूर्तियाँ प्राप्त हो सकती हैं ।
1
शान्तिनाथ भगवान् के इस मन्दिर की पूजापाठ की व्यवस्था पहले तो अच्छी न थी । किन्तु आजकल एकलिंगजी में जो हाकिम साहब हैं, उन्होंने अपने सहायक ऑफिसरों में से तथा अन्य रीतियों से प्रयत्न करके पूजा की व्यवस्था की है । अतएव नियमित रूप से पूजा होती है ।
उदयपुर आनेवाले यात्रीलोग यहाँ की यात्रा अवश्य करें । पक्की सड़क है, मोटर, तांगे, गाड़ियाँ आदि सवारी जाती हैं । यहाँ से थोड़ी ही दूर, केवल ३-४ मील की दूरी पर देलवाडा तीर्थ है ।
४ – देलवाड़ा
एकलिंगजी से ३-४ मील दूर देलवाड़ा नामक ग्राम है । इस देलवाड़े में से प्राप्त हुए शिलालेखों के साथ, 'देवकुलपाटक'
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com