________________
राज्य के साथ जैनों का सम्बन्ध
'कहैं महाराणा, शाह ऐसी ही तुम्हारी भक्ति, तदपि हमारी गैल नाहक परो हो तुम । धर्मके निमित्त सब सैन बलिदान भई, देखि के हमारो दुःख नाहक जरो हो तुम ॥ तुर्क सों लरन नई सेना फिर संचय है,
ते तो धन बूढ़े शाह कहाँ तैं भरो हो तुम । अपने निवास पर क्यों नहीं फिरो हो पीछे,
ऐसो हठ भामाशाह नाहक करो हो तुम ॥७३७||” भामाशाह कहते हैं, कि जिस समय जन्मभूमि पर विपत्ति आ पड़ी हो, उस समय मैं उसकी वह दशा कैसे देख सकता हूँ । ऐसे विकट समय में, मैं अपने देश ओर अपने स्वामी की यथाशक्ति सेवा करने में पीछे कैसे रह सकता हूँ ? आखिर को वे प्रताप से कहते हैं कि
२७
“वित्त अनुसार आज सेवा ही बजाउँ कहा ?
मालिक के हेतु नाथ ठाढ़ो बिकी जाउं मैं ||७३८|| " अर्थात् – स्वामी की सेवा के लिये, मैं खड़ा खड़ा बिक जाने को तयार हूँ ।
धन्य है भामाशाह को ! भामाशाह अपना, सर्वस्व महाराणा प्रताप के चरणों में घर देते हैं । स्वामिभक्ति और देशभक्ति के आदर्श भामाशाह इतिहास के पृष्ठो में अपना अमर नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा गये हैं । कवि ने, भामाशाह की इस भक्ति की भूरि भूरि प्रशंसा कर के, अन्त में सच्चे स्वामिभक्त सुग्रीव के साथ भामाशाह की तुलना करते हुए कहा है, कि
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com