Book Title: Lakshya Banaye Purusharth Jagaye
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ अगर आप यह सोचते हैं कि आपके हाथ में एक छठी छोटी-सी अँगुली और निकल आई, इस कारण आप अपने आपको कमजोर और हीन समझते हैं, तो जरा उसको भी तो देखो जिसका पूरा हाथ ही कटा हुआ है। तुम्हारे चेहरे पर आँख के एक किनारे छोटा-सा दाग है, जिसके कारण तुम अपने आपको बदसूरत समझते हो, जरा उस पर भी तो नजर डालो, जिसकी एक आँख ही नहीं है । अपने से बड़ों को देखकर यह सोचना कि मैं छोटा, मैं अपाहिज मैं कुछ करने जैसा नहीं हूँ, अनुचित है । हर समय आत्म-विश्वास से भरे हुए रहो, सोचना है तो हमेशा सकारात्मक सोचो। ईश्वर ने जो दिया है, उसके प्रति शुक्रिया अदा करो । जो दिया है, हम उसमें ही आनंद मनाएँ । वह आनंद ही अनेरा होगा । आत्मविश्वास की अलख जगाएँ मैं कहना चाहूँगा एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने आत्म-विश्वासको नयी ऊँचाइयाँ दीं । उस व्यक्ति ने अपने जीवन के इक्कीसवें वर्ष में व्यापार किया और वह असफल हो गया । बाईसवें वर्ष में उसने चुनाव लड़ा, मगर उस छोटे-से चुनाव में वह हार गया । सत्ताइस वर्ष की उम्र में उसकी पत्नी का देहावसान हो गया और अट्ठाइसवें वर्ष में वह अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठा। अपनी उम्र के पैंतीसवें वर्ष में उसने कांग्रेस का चुनाव लड़ा और वह चुनाव भी हार गया । उसने अपने जीवन के पैंतालीसवें वर्ष में सीनेट का चुनाव लड़ा, मगर वह चुनाव भी हार गया । सैंतालीसवें वर्ष में उसने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा। वह उसमें भी हार गया, लेकिन बावनवें वर्ष में उसने फिर चुनाव लड़ा। इस बार जीत उसके हाथ लगी । वह एक साधारण इंसान से उठकर अमेरिका का राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन हो गया । यदि व्यक्ति अपने आप पर आत्म-विश्वास, स्वाभिमान तथा निरन्तर सकारात्मक सोच और कर्मठता बनाए रखे तो दुनिया में मिलने वाली सौ-सौ असफलताएँ भी उसको सफलता की ओर ही ले जाएँगी । 1 जिंदगी में कोई भी असफलता, असफलता नहीं होती । याद रखें, आत्मविश्वास के बगैर आप अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएँगे । अपने आपको हीन मत समझो । काले हैं तो ग्रंथि न पालें । श्याम रंग का भी अपना सौंदर्य होता है, वरना उस श्याम के लिए लोग इतने बावरे क्यों होते ? श्याम को काला कहकर अपने आपको हीन मत समझो, उस श्याम रंग का सौंदर्य-पान करने की चेष्टा करो । ब्लैक इज दा ब्यूटीफुल । श्याम रंग भी सौन्दर्य का आधार होता है । अपने आप मन के बोझ उतारें I २४ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98