________________
૪૬
करणानुयोग-प्रवेशिका
--
- बारहवें दृष्टिवाद अंगके कितने भेद हैं ?
३०५. प्र०
उ०- पांच भेद हैं-- परिकर्म, सूत्र, प्रथमानुयोग, पूर्व और चूलिका ।
३०६. प्र० - पूर्व के कितने भेद हैं ?
उ०- चौदह भेद हैं- उत्पादपूर्व, अग्रायणी, वीर्यप्रवाद, अस्ति नास्ति: प्रवाद, ज्ञानप्रवाद, सत्यप्रवाद, आत्मप्रवाद, कर्मप्रवाद, प्रत्याख्यानप्रवाद, विद्यानुवाद, कल्याणप्रवाद, प्रावावाय, क्रियाविशाल और लोकबिन्दुसार ।
३०७. प्र० - अवधिज्ञान किसको कहते हैं ?
उ०- द्रव्य, क्षेत्र, काल और भावकी मर्यादा लिये जो रूपी पदार्थोंको स्पष्ट जाने ।
३०८. प्र० -- अवधिज्ञानके कितने भेद हैं ?
उ०- दो भेद हैं- भवप्रत्यय और गुणप्रत्यय ।
३०९. प्र० - भवप्रत्यय अवधिज्ञान किसको कहते हैं ?
उ०- भवके निमित्तिसे होनेवाले अवधिज्ञानको भवप्रत्यय कहते हैं । अर्थात् जो जीव नारकी या देवकी पर्याय धारण करता है, उसके अवधिज्ञान अवश्य होता है, इसलिये उसे भवप्रत्यय कहते हैं ।
३१०. प्र० - भवप्रत्यय अवधि किसके होता है ?
उ०-- भवप्रत्यय अवधिज्ञान देवों, नारकियों और तीर्थङ्करोंके होता है । ३११. प्र०—- गुणप्रत्यय अवधि किसको कहते हैं ?
उ०- गुण अर्थात् व्रत नियम वगैरहके निमित्तिसे होनेवाले अवधिज्ञानको गुणप्रत्यय कहते हैं।
३१२. प्र०— गुणप्रत्यय अवधि किसके होता है ?
उ०- मनुष्य और तिर्यश्वों के ।
३१३. प्र०- - दूसरे प्रकार से अवधिज्ञानके कितने भेद हैं ?
उ०- तीन भेद हैं- देशावधि, परमावधि और सर्वावधि । इनमें से देशाधितो भवप्रत्यय भी होता है और गुणप्रत्यय भी । शेष दोनों गुणप्रत्यय ही होते हैं ।
३१४. प्र० - तीनों अवधिज्ञान किसके होते हैं ?
उ०-- जघन्य देशावधि तो मनुष्य और तिर्यञ्चोंके ही होता है, देव नारकियोंके नहीं होता । उत्कृष्ट देशावधि संयमी मनुष्योंके ही होता है और परमावधि तथा सर्वावधि चरमशरीरी महाव्रती मनुष्योंके ही होते हैं ।
३१५. प्र० - मन:पर्यय ज्ञान किसको कहते हैं ?
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org