Book Title: Karnanuyog Praveshika
Author(s): Kailashchandra Shastri
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 129
________________ करणानुयोग- प्रवेशिका १६ ७२४. प्र० - प्रकृतिबन्धापसरण किसे कहते हैं ? उ०- प्रकृतिबन्धका क्रमसे घटना प्रकृतिबन्धापसरण है । ७२५. प्र०—स्थितिबन्धापसरण किसको कहते हैं ? उ०- स्थितिबन्धका क्रमसे घटना स्थितिबन्धापसरण है । ७२६. प्र०- - स्थितिकाण्डक किसे कहते हैं ? उ०- ऊपर के निषेकोंको क्रमसे नीचेके निषेकोंमें क्षेपण करके स्थितिको घटानेका नाम स्थितिकाण्डक है । १०८ ७२७. प्र०- - स्थितिकाण्डक आयाम किसको कहते हैं ? उ०- एक काण्डक सम्बन्धी निषेकोंका नाश करके जितनी स्थिति घटाई हो उसके प्रमाणका नाम स्थितिकाण्डक आयाम है | ७२८. प्र० - काण्डक किसको कहते हैं ? उ०- - काण्डक नाम पर्वका है । जैसे— ईख में पोरिया होती हैं वैसे ही मर्यादा रूप स्थानका नाम काण्डक है । ७२९. प्र० - अनुभाग काण्डक किसको कहते हैं ? उ०- बहुत अनुभागवाले ऊपर के स्पर्धकोंका अभाव करके उनके परमाणुओं को थोड़े अनुभागवाले नीचेके स्पर्धकोंमें क्रमसे मिलाकर अनुभागका घटाना अनुभाग काण्डक है । ७३० प्र०—अनुभाग काण्डकोत्करण काल किसको कहते हैं ? उ०- अनुभाग काण्डकका घात अन्तर्मुहूर्त में सम्पूर्ण होता है उस कालका नाम अनुभाग काण्डकोत्करण काल है । ७३१. प्र०—- आयाम किसको कहते हैं ? उ०- आयाम नाम लम्बाईका है । कालके समय भी एक साथ न होकर क्रमसे एकके बाद एक करके आते हैं । इसलिये कालके प्रमाणकी संज्ञा आयाम है । कहीं-कहीं ऊपर ऊपर जो निषेकरचना होती है उसको भी आयाम नामसे कहा गया है । जैसे -स्थितिके प्रमाणको स्थिति आयाम, स्थिति काण्डक निषेकों प्रमाणको स्थिति काण्डक आयाम और गुणश्रेणीके निषेकोंके प्रमाणको गुणश्रेणी आयाम कहते हैं । ७३२. प्र० - गुणश्रेणि किसको कहते हैं ? - गुण कहते हैं गुणकारको । जहां गुणित क्रमसे निषेकों में द्रव्य दिया जाता है उसका नाम गुणश्रेणि है । ७३३. प्र० - गुणहानि किसको कहते हैं ? - 02 Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 127 128 129 130 131 132