________________
करणानुयोग-प्रवेशिका
१०६ उ०—गुणकार रूप, होन हीन द्रव्य जहाँ पाये जायें उसे गुणहानि कहते हैं।
७३४. प्र०—फालि किसको कहते हैं ?
उ०-समुदाय रूप एक क्रियामें जुदे-जुदे खण्ड करके भेद करनेका नाम फालि है। जैसे-उपशमन काल में प्रथम समय में जितना द्रव्य उपशमाया वह उपशमकी प्रथम फालि है, दूसरे समयमें जितना द्रव्य उपशमाया वह दूसरो फालि है। इसी तरह अन्यत्र भी जानना ।
७३५. प्र०-आगाल किसको कहते हैं ?
उ०-अपकर्षण करके द्वितीय स्थितिके निषेकोंके परमाणुओंको प्रथम स्थितिके निषेकोंमें मिलानेका नाम आगाल है।
७३६. प्र०-प्रत्यागाल किसको कहते हैं ?
उ०-उत्कर्षण करके प्रथम स्थितिके निषेकोंके परमाणुओंको द्वितीय स्थितिके निषेकोंमें मिलाना प्रत्यागाल है।
७३७. प्र०-प्रथम स्थिति किसको कहते हैं ?
उल-विवक्षित प्रमाणको लिए हुए नीचेके निषेकोंको प्रथम स्थिति कहते हैं।
७३८. प्र०-द्वितीय स्थिति किसको कहते है ? उ०-ऊपरवर्ती समस्त निषेकोंको द्वितीय स्थिति कहते हैं । ७३९. प्र०-उदयावली किसको कहते हैं ?
ज०-वर्तमान समयसे लेकर आवलो मात्र कालको और उस कालमें स्थिति निषेकोंको आवली अथवा उदयावली कहते हैं।
७४०. प्र०-द्वितीयावली अथवा प्रत्यावली किसको कहते हैं ?
उ.--उदयावलोके ऊपरवर्ती आवलीको द्वितीयावली अथवा प्रत्यावली कहते हैं।
७४१. प्र०-~अचलावली अथवा आबाधावली किसको कहते हैं ?
उ०-बन्ध समयसे लगाकर एक आवलो काल तक कर्मोंकी उदीरणा आदि नहीं हो सकती। अतः उस आवलीको अचलावली अथवा आबाधावली कहते हैं।
७४२. प्र०—अतिस्थापनावली किसको कहते हैं ?
उ०-द्रव्यका निक्षेपण करते हुए जिन आवलीमात्र निषकोंमें द्रव्यका निक्षेपण नहीं किया जाता है उसका नाम अतिस्थापनावली है।
७४३. प्र०-द्रव्य निक्षेपणका क्या अर्थ है ?
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org