Book Title: Jain Tark Shastra me Anuman Vichar Aetihasik Adhyayan
Author(s): Darbarilal Kothiya
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ ६ : जैन तर्कशास्त्र में अनुमान -विचार आजका गणितमूलक - भौतिक विज्ञान प्राक्कल्पनाओंके विना एक कदम भी आ नहीं बढ़ सकता । आलोच्य पुस्तक में सामान्यतः भारतीय तर्कशास्त्रके और विशेषतः जैन तक शास्त्र अनुमान-सम्बन्धी विचारोंका विशद आकलन हुआ है। संभवतः हिन्दी कोई दूसरा ऐसा ग्रन्थ नहीं है जिसमें एक जगह अनुमानसे सम्बन्धित विचा णाओं का इतना सूक्ष्म और सटीक प्रतिपादन हुआ हो । जो दो चार पुस्तकें मे नज़र में आयी हैं उनमें प्रायः न्यायके तर्कसंग्रह जैसे संग्रहग्रन्थोंपर आधारि नैयायिकों के तर्कसिद्धान्तका छात्रोपकारी संकलन रहता है। इसके विपरीत प्रस्तु ग्रन्थ भारतीय दर्शनके समग्र तर्क - साहित्य के आलोडन - विलोडनका परिणाम है। लेखकने निष्पक्षभावसे वात्स्यायन, उद्योतकर आदि हिन्दू तार्किकोंके और धर्मको धर्मोत्तर, अर्चंट आदि बौद्ध तार्किकोंके मतोंका विवेचन उतनी ही सहानुभूति किया है जितना कि जैनाचार्योंके मन्तव्योंका | विद्वान् लेखकने सूक्ष्म से सू समस्यायोंको उठाया और उनका समाधान किया है । विभिन्न अध्यायोंके अ र्गत संस्कृतके लेखकों और ग्रन्थोंके प्रचुर संकेत समाविष्ट हुए हैं, जिससे भारत तर्कशास्त्र में शोध करनेवाले विद्यार्थी विशेष लाभान्वित होंगे । अपनी इस परिश्र लिखी गयी विद्वत्तापूर्ण कृतिके लिए लेखक दर्शन-प्रेमियों और हिन्दी जगत बधाई के पात्र हैं । २५ अप्रैल, १९६९ हिन्दू विश्वविद्यालय } — देवर

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 326