________________
( १६ ) क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारक ने । अत अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नो नम्बर क्षणिक उपादान कारण कर्ता हुआ। (२) अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण ने क्या किया? शरीर के उठने रुप कार्य किया। अत शरीर उठायह कम हुआ। (३) शरीर का उठना किस साधन द्वारा हुआ? अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण के साधन द्वारा । अत अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण करण हुआ। (४) शरीर का उठना किसके लिए हुआ? अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण के लिए । अत अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण सम्प्रदान हुआ। (५) शरीर का उठना किसमे से हुआ? अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण मे से । अत अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारक । अपादान हुआ। (६) शरीर का उठना किसके आधार से हुआ? अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण अधिकरण हुआ। ' प्र० १३-कोई चतुर फिर प्रश्न करता है कि अभाव मे से भाव की उत्पत्ति नहीं होती है और पर्याय मे से पर्याय नही आती हैऐसा जिनवाणी मे कहा है। फिर यह मानना कि अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण और शरीर उठने रुप कार्य कर्म यह आपकी बात झूठी साबित होती है ? __ उत्तर-अरे भाई । अभाव मे से भाव की उत्पति नही होती है
और पर्याय मे से पर्याय नही आती है-यह बात जिनवाणी की बिल्कुल ठीक है। परन्तु हमने तो कार्य से पहिले कौन सी पर्याय होती है उसकी अपेक्षा अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर को अगिक उपादान कारण कहा है,परन्तु अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी शरीर उठने रुप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं है।