Book Title: Jain Siddhant Bhaskar
Author(s): Hiralal Jain, Others
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ [ भाग ६ 1 प्रतिमा स्थापित कराई । समयानुसार मूर्ति के आस-पास का प्रदेश कुक्कुटसर्पों से व्याप्त हो गया, जिससे उस मूर्ति का नाम कुक्कुटेश्वर पड़ गया । धीरे-धीरे वह मूर्त्ति लुप्त हो गयी और उसके दर्शन केवल मुनियों को ही मन्त्र - शक्ति से प्राप्य हो गये । गंगनरेश राचमल्ल के मन्त्री चावुण्डराय ने इस मूर्ति का वरणन सुना और उन्हें उसके दर्शन करने की अभिलाषा हुई । पर पौदनपुर की यात्रा अशक्य जान उन्होंने उसी के समान एक सौम्य मूर्त्ति स्थापित करने का विचार किया और तदनुसार इस मूर्ति का निर्माण कराया । यही वर्णन थोडे - बहुत हेर-फेर के साथ भुजवलिशतक, भुजवलिचरित, गोम्मटेश्वरचरित, राजावलिकथे और स्थलपुराण मे भी पाया जाता है। एक बात है, जिनसेन ( ई० सन् ८३८) के आदिपुराण, पंप (ई० सन् ९४२) के कन्नड आदिपुराण, चावुण्डराय ( ई० सन् ९७८ ) के चावुण्डरायपुराण, रत्नाकरसिद्ध (ई० सन् १५५७ लगभग) के भरतेश्वरवैभव आदि मे भी बाहुबलि -सम्बन्धी कथा मिलती हैं अवश्य; पर यहाँ भरतचक्रवर्ती की कथा के सामने इनकी कथा गौण हो गई है । इन सबो मे इनके वर्णन के विषय मे तो उपर्युक्त बोप्पण पण्डित का छोटा सा काव्य ही उल्लेखनीय है । २१० भास्कर अव देखना है कि गोम्मट शब्द का क्या अर्थ हैं और श्रवणबेलगोल मे स्थापित बाहुबली की विशाल मूर्ति गोम्मट नाम से क्यों प्रख्यात हुई । कात्यायन की 'प्राकृतमञ्जरी' के "न्मो मः" ( ३।४२) इस सूत्र के अनुसार संस्कृत का 'मन्मथ' शब्द प्राकृत में 'गम्मह' हो जाता है। उधर कन्नड भाषा मे संस्कृत का 'ग्रन्थि ' शब्द 'गन्टि' और 'पथ' शब्द 'बट्टे' आदि मे परिवर्तित हो जाते हैं । अत एव संस्कृत के 'मन्मथ' शब्द का 'ह' उच्चारण जो उसे प्राकृतरूप मे नसीब होता है, वह कन्नड मे नही रहेगा। बल्कि वह 'ट' मे बदल जायगा । इस प्रकार संस्कृत 'मन्मथ' प्राकृत 'गम्मह' का कन्नड तद्भवरूप 'गम्मट' हो जायगा । और उसी 'गम्मट' का 'गोम्मट' रूप हो गया है । क्योकि बोलचाल को कन्नड मे 'अ' स्वर का उच्चारण धीमे 'ओ' की ध्वनि में होता है । जैसे – 'मगु' = 'मोगु', 'सप्पु ' = 'सोप्पु' इत्यादि । 1 उधर कोंकणी और पंकी राय में वर्तमान निजाम सरकार के निजामाबाद जिलान्तर्गत बोधन- नामक एक छोटा सा ग्राम है । (दग्रं - क्रमश. जैन एण्टिकचेरी, भाग ३, किरण ३ तथा 'कठीरव' के सन् १९३८ का दसहरा विशेषांक, पृ० ५२-५३) अगर निजामराज्यान्तर्गत 'बोधन' ही प्राचीन पौढनपुर होता तो क्या आचार्य नेमिचन्द्र जैसे विद्वान भी निकटवर्ती स्थान मे अपरिचित होते. क्योकि इन्हों ने अपने गोम्मटसार ( कर्मकाण्ड गाथा सं० ६८) में इस मूर्ति को 'दक्णिकुडजिणो' स्पष्ट लिखा है । अन्यान्य विद्वानों की कृतियों मे भी इसका समधन दृष्टिगोचर होता है। इससे मालूम होता है कि 'उत्तरकुक्कटजिन' भी कोई अवश्य थे । श्रीयुत गोविन्द पे इसकी और श्रवश्य ध्यान दे । 1 कैसे होते इस बात को जानने के लिये काकल के चतुर्मुख-बसदि (मन्दिर) की दीवाल मैं उत्कीर्ण धनके चित्रों को या श्रवणबेलगोल के शासन-सग्रह मे दिये हुए २६ व चित्र को देख ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143