Book Title: Jain Jivan
Author(s): Dhanrajmuni
Publisher: Chunnilal Bhomraj Bothra

View full book text
Previous | Next

Page 71
________________ प्रसङ्ग सोलहवां - काया पृथक्-पृथक हैं। राजा मुनिके पास गया, किन्तु हाथ बिना जोड़े ही = आत्मा-विषयक प्रश्न करने लगा। मुनि बोले-राजन् । विनय बिना ज्ञान नहीं आता । तूने बाहर तो हमें जड़-मूद-मूर्ख कहा और यहां आकर असभ्यतासे प्रश्न पूछ रहा है अतः तू हमारी जकातका चोर है। विस्मित नरेशने पूछा-महाराज । आपको मेरे कहे हुए अपशब्दोंका पता कैसे चला ? मुनि बोले-मेरे पास चार ज्ञान हैं । राजा बहुत प्रभावित हुआ और मान गया कि ये सच्चे ज्ञानी हैं तथा इनका धर्म वास्तविक है, फिर भी जिज्ञासाके लिए - कई प्रश्न किए। = १. राजा- यदि नरक है, तो मेरा दादा बहुत पापी था। अतः अवश्य नरकमें गया होगा, अब वतलाइये, वह मुझे आकर क्यों नहीं कहता कि पोता ! धर्म कर ? गुरु- जैसे तेरी रानीसे व्यभिचार करनेवालेको स्वजनोंसे मिलनेके लिए तू थोड़ी भी छुट्टी नहीं देता, वैसे ही तेरे पापी दादेको यम यहां नहीं आने देते। २. राजा- मेरी दादी धर्मात्मा थी अतः स्वर्गमे गई होगी, वह तो आकर कह सकती है? ___ गुरु- मनुष्यलोककी दुर्गन्धिके कारण नहीं आती। _ ३. राजा-- मैने चोरको मारकर कोठीमें रखकर बन्द कर दिया। समयानन्तर देखा तो उसमें कीड़े पड़ गये। वे कहांसे घुसे, कोठीमें छिद्र तो हुए नहीं ? गुरु- लोहेमे अग्निकायके रूपी शरीर घुसने पर भी छिद्र नहीं

Loading...

Page Navigation
1 ... 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117