Book Title: Jain Bhajan Shataka
Author(s): Nyamatsinh Jaini
Publisher: Nyamatsinh Jaini

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ ॥ श्री जिनेन्द्रायनमः ॥ तृतीय वाटिका ४१ तर्ज || इलाजे दर्द दिल तुमसे मसीहा हो नहीं सकता || अपूरब है तेरी महिमा कही हमसे नहीं जाती । तुम्ही सच्चे हितू सबके तुम्ही हरएक के साथी || टेक ॥ पाप जब जग में फैला था गरम बाज़ार हिंसाका । विचारे दीन जीवों को कभी नहीं चैन थी आती ॥ १ ॥ हज़ारों यज्ञ में लाखों हवन में जीव मरते थे । कि जिसको देखकर भर आति थी हरएक की छाती ॥ २ ॥ जगत कल्याण करने को लिया अवतार तब तुमने | सुरासुर चर अचर सबको तेरी बाणी थी मनभाती ॥ ३ ॥ दया का आपने उपदेश दुनिया में दिया आके | वगरने जालिमों के हाथ से दुनिया थी दुख पाती ॥ ४ ॥ जो था पाखंड दुनिया में हुआ सब दूर इकदम में । ध्वजा हरसू नज़र आने लगी जिनमत की लहराती ॥ ५ ॥ जगतकर्ता के और हिंसा के जो झूठे मसायल थे। न्याय परमाण से तुमने किया रद्द सबको इकसाथी ॥ ६ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77