Book Title: Jain Bhajan Shataka
Author(s): Nyamatsinh Jaini
Publisher: Nyamatsinh Jaini

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ mama l m anirud - de - - (३१) सुख नहीं पाते हैं वह भी जी सताके देखलो ॥२॥ न्यायमत हिंसा का फल अच्छा कभी होता नहीं। आगई भारत पे आफत आँख उठाके देखलो ॥३॥ - तर्ज || याद आवेगी तुझे मेरी वफ़ा मेरे वाद ॥ आशना काम न आवेगा कोई मेरे बाद। काफला सारा बिछड़ जावेगा बस मेरे बाद ॥ १ ॥ जब तलक मैं हूं तो हैं यार संगाती तरे । फिर कोई पास भी आवेगा नहीं मेरे बाद ॥ २ ॥ है यकी मुझको कि अग्नी में जला देंगे तुझे। घर में रहने तुझे देगा न कोई मेरे बाद ॥ ३॥ न्यायमत कहदे यह काया से कि जप तप करले । वरना फिर खाक में मिल जावेगी तू मेरे बाद ।। ४ ॥ % 3D D % 3 - -- - तर्ज ॥ पहलू में यार है मुझे उसकी खबर नहीं। (शिव सुन्दरी अपने मनमें विचार करती है ) मिलना मेरा चेतन से अब आता नजर नहीं। किस देश में वह है मुझे उसकी खबर नहीं ॥ टेक ॥' किस तौर से चेतन को कुमति फंद से लाऊं। मैं मोक्ष बंध में मेरा होता गुजर नहीं ॥ १ ॥ जिन राज जगत लाज तू मेरी सहाई कर। चेतन बिना जीको मेरे आता सबर नहीं ॥ २ ॥ - - -

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77