________________
__ मुनि कल्याण ज्योतिषशास्त्र में निष्णात थे। उन्होंने बहुत सो भविष्यवाणियाँ की थी और सिकन्दर की मृत्यु को भी उन्होंने पहिले से ही घोषित कर दिया था। इन भारतीय सन्तों की शिक्षा का प्रभाव यूनानियों पर विशेष पड़ा था, यहाँ तक कि तत्कालीन डायजिनेस (Diogenes) नामक यूनानी तत्त्ववेत्ता ने दिगम्बर वेष धारण किया था और यूनानियों ने नंगी मूर्तियाँ भी बनवाई थी।
यूनानी लेखकों ने इन दिगम्बर मुनियों के विषय में खूब लिखा है। वे बताते हैं कि यह साधु नंगे रहते थे। सर्दी-गर्मी की परीषह सहन करते थे। जनता में इनको विशेष मान्यता थी। हाट-बाजार में जाकर यह धर्मोपदेश देते थे। बड़े-बड़े शिष्ट घरों के अंतःपुरों में भी ये जाते थे। राजागण उनकी विनय करते और सम्पति लेते थे। ज्योतिष के अनुसार ये लोगों को भविष्य का फलाफल भी बताते थे। भोजन का निमन्त्रण ये स्वीकार नहीं करते थे। विधिपूर्वक नगर में कोई सभ्य उन्हें भोजन दान देता सी उसे ग्रहण कर लेते थे यी मेखकों के इस वर्णन से उस समय के दिगम्बर जैन मुनियों का महत्त्व स्पष्ट हो जाता है। उनके द्वारा भारत का नाप विदेशों में भी चमका था। भला उन जेसे मुनीश्वरों को पाकर कोन न अपने को धन्य मानेगा।
$. *A calendar (rayment discovered at Milci & belonging to the 2m. century B.C. gives several weather forecasts on the authority of Indian Calamus. -QIMS..XVIII.297
२. NJ.. Intro..p.2 ३. Pliny.xxx.v.9-1RAS, Vol. IX.p.232.
४. Aristoboulas says. Their (Gymnosophists) spare lime is spens in the market-place in respect their wing public councillors, they receive great homagc. ctc.
Ciccro (l'use Dispule V., 27) - "What Foreign land is mure vasi & wild than India? Yet in that nation ist es whu are reckoned sages spend their life time naked & endure the snows of Caucasus & the naye of winter without grieving & when they have comanitied their body to the flames, not a gran escape them when they are burning
(iemens Alexandrinus Those lndians. who are talled Semnoi (श्रवण) Ep naked all their lives. These practise Truth. make predictions about futurity and worship a king of Pyniid. bencaih which they think the bones of some divinity lic buried (Stupas). -AI.,p.183
"St. Jerome- Indian Gymnosophists The king on coming to them worships them & the peace of his cominions depends according to his jualgemene on their prayers -A.I..p.184.
Even wealthy house is open to them to the apartments of the women. On entering they share the repast." -A.I.p.71.
"When they repair lo the city they disperse themselves to the market place. If they happen to meet any who carries ligs or bunches of grapes they takic whai he bostoms wilhuul giving anything in return. दिगम्बरत्व और दिगम्बर मुनि
(75)