Book Title: Astha ki aur Badhte Kadam
Author(s): Purushottam Jain, Ravindar Jain
Publisher: 26th Mahavir Janma Kalyanak Shatabdi Sanyojika Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 433
________________ - आस्था की ओर बढ़ते कदम इसका मुकुट पुष्करधाम है । पुष्कर तीर्थ का हिन्दू पुराणों में वहुत गुणगान गाया गया है । विदेशी पर्यटक पुष्कर के मेले में दस दिन तक टिके रहते हैं । हमारा अजमेर भ्रमण : हम जयपुर से अजमेर पहुंचे । हमें पता चला कि यहां से राणकपुर को छोटा रास्ता जाता है, पर हमारी वस रात्रि को अजमेर पहुंची । हमने सबसे पहले अजमेरी ख्वाजा की दरगाह पर जाना टीक समझा, यह दरगाह बस स्टैंड से नजदीक पड़ती थी, रात्रि के ८ वज चुके थे । इस कारण हम अजमेर के दो स्थान पर गये । एक दरगाह, दूसरा अढ़ाई दिन का झोंपड़ा : ___ दरगाह में वेहद भीड़ थी, यह भारत की पुरानी दरगाह मानी जाती है । हर जाति, धर्म के लोग यहां श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं । इस दरगाह का इतिहास भारत में मुरलमानों के इतिहास से शुरु हो जाता है । विशाल परिसर है, जहां अकवर द्वारा दान दी गई इतिहासिक दो देगें हैं जहां श्रद्धालु चावल, गुड़ डालते रहते हैं । यहां लंगर चौवीस घण्टे चलता है । इस लंगर को प्राप्त करने लम्बी-लम्बी लाईनें लगी हुई थी । एक व्यक्ति सीढ़ी द्वारा देग तक पहुंचा हुआ था । एक बड़ी देग है, दूसरी छोटी । दोनों देगें कभी खाली नहीं रहती । यहां सेवा करने वालों को खादिम कहा जाता है । यह पण्डों से कम नहीं, हर समय कव्वालियां चलती रहती हैं । सारी कव्र के आसपास चांदी का विशाल परिकोटा है । इस दरगाह में गये तो खादिमों ने हमें घेर लिया । एक खादिम ने हमारे द्वारा श्रद्धावश समर्पित चादर को मजार पर चढ़ाया । फिर हमारे हक में दुआ की । दरगाह एक विशाल वाजार में वनी है । जहां वहुत भीड़ रहती है । हर प्रान्त व ___431

Loading...

Page Navigation
1 ... 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501