________________
120
अपभ्रंश भारती 19
23. 'सुप्पय' वल्लह मरण-दिणे, जेम विरच्चइ चित्तु।
सवावत्थहं तेम जइ, गउ णिव्वाणे पहुत्तु ।।24॥
अर्थ - सुप्रभ कहते हैं - प्रिय की मृत्यु के दिन मन जिस प्रकार उदास/विरक्त होता है यदि सब अवस्थाओं में उसी तरह (विरक्त/उदास) हो जावे तो (जीव) निर्वाण-गमन में समर्थ हो जावे।
24. जरु-जुवाणु जीविउ-मरणु, धणु-दलिद्दु कुडुंबु।
रे हियडा ‘सुप्पा भणई', इहु संसारु विडंबु ॥25॥
अर्थ - सुप्रभ कहते हैं - हे मन ! यौवन-बुढ़ापा, जीवन-मरण, धनदरिद्रता (और) कुटुम्ब (ये सब विरोधी बातें इस संसार में एकसाथ देखी जाती हैं, सच) यह संसार एक मायाजाल है।