________________
अपभ्रंश भारती 19
127
37. दय करि जीवहं पालि वय, करि दुत्थियहं परत्त।
जिव-तिव-किव 'सुप्पउ भणई', अवसु मरेव्वउ मित्त॥37॥
अर्थ - सुप्रभ कहते हैं - हे मित्र ! जैसे (बन पड़े) वैसे (या) कैसे भी जीवों पर दया कर, व्रतों का पालन कर, विपत्तिग्रस्त लोगों की रक्षा कर ! (क्योंकि) मरना निश्चित है।
38. धणु दीणहं गुण सज्जणहं, मणु धम्महं जो देइ।
तहं पुरिसहं 'सुप्पउ भणई', विहि दा सव्वु तु करेइ॥38॥
तह ।
अर्थ - (जो मनुष्य) दीनों/गरीबों को धन (का दान) देता है, सज्जनों की विनय/उपकार करता है, सदाचार/धर्म के प्रति अपना चित्त (मन) लगाता है, सुप्रभ कहते हैं - उन मनुष्यों के लिए दैव (भाग्य/नियति) निःसन्देह सब-कुछ करता है।