________________
अपभ्रंश भारती 19
133
49. अरे जिय सुणि 'सुप्पउ भणई', धण जोवणहं म मजि।
परिहरि घरु लइ दिक्खडी, तणु णिव्वाणहं सज्जि॥49॥
अर्थ - हे जिय ! सुन, सुप्रभ कहते हैं - धन-यौवन का अभिमान मत कर। घर को त्यागकर दीक्षा ले ले (धारण कर ले) (और) मुक्ति/ निर्वाण का आलिंगन कर सिद्धशिला (पहुँच)।
तणु = सिद्धशिला; सज्जि = आलिंगन कर।
50. जीव म धम्मो हाणि करिय, सपरियण'-कज्जेण।
किं न पेक्खहिं 'सुप्पउ भणई', जणु खज्जंतु जमेण ॥50॥
अर्थ - हे जीव ! घर और परिजनों के कारण धर्म की हानि मत कर। सुप्रभ कहते हैं - (सोच!) जब मनुष्य (जीव) मृत्यु के द्वारा खाया जाता है तब कौन (उसकी) रक्षा करता है?
1.C. घर-परियण, 2.C. किम रखेहि
यहाँ अर्थ में 'C' प्रति के शब्दों को आधार माना गया है।