Book Title: Amardeep Part 01
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Aatm Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ जैन परम्परा का उपनिषद् - ऋषिभाषितानि हम जिस संसार में जी रहे हैं, इसका नाम है लोक ! लोक का अर्थ है, जो दीखता है, या जो देखा जाता है । यह दुनियाँ हमें आंखों से साफ दिखाई देती है - इसलिए हम इसे 'लोक' कहते हैं । एक आचार्य ने लोक का अर्थ किया है यत्र पुण्य-पाप फल- लोकनं स लोक: - ( राजवार्तिक) जहाँ पुण्य और पाप का फल प्रत्यक्ष देखा जाता है, वह है लोक । मनुष्य को, इन्सान को भी लोक कहते हैं । जो स्वयं देख सकता है - जो देखता है वह भी लोक है अर्थात् मनुष्य में देखने की शक्ति है, इस लिए इसे भी 'लोक' कहते हैं । आप कहेंगे, देखने की शक्ति तो पशु में भी है, बिल्ली बड़ी तेज देखती है, गीध की दृष्टि भी बड़ी तेज है, पर यह 'लोक' क्यो नहीं ? इसका उत्तर स्व० विनोबा जी ने यों दिया है - पश्यति इति पशु - जो सिर्फ देखता है, वह पशु है । मननशीलः मनुष्यः --"जो देखकर उस पर विचार भी करता है, चिन्तन मनन करता है, वह मनुष्य है । - पशु और मनुष्य में यही अन्त है - पशु सिर्फ देखता भर है, उस पर विचार नहीं करता। क्यों, क्या, कैसे किसलिए – इन प्रश्नों पर उसका दिमाग काम नहीं करता, किंतु मनुष्य लोकन करता है, अवलोकन भी करता है । मनन करता है, विचार करता है अपने अतीत के विषय में और अपने भविष्य के मननशील है, इसलिए वह मनुष्य है । अवलोक लोक है । । अपने जीवन के विषय में विषय में भी सोचता हैशील है, इसलिए यह जब मनुष्य देखता है, तो क्या देखता है - यही कि इस दुनियां में कुछ लोग बुरे हैं, कुछ भले हैं। कुछ सज्जन है, कुछ दुर्जन हैं ! कुछ सुखी

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 282