________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
आकृति निदान
ज्यादा गौरसे देखनेपर हमें पता लगता है कि उसके बायीं ओर बहुत ज्यादा बादीपन है । उसके सामनेकी ओर बादीपन हलकासा है पर पीछेको ओरवाले हिस्सेपर बहुत ज्यादा बादीपनका असर है । हां, दाहिनी ओरवाले हिस्से में बादीपन बिलकुल नहीं है।
बायीं ओर बहुत ज्यादा बादीपन होनेसे यह जाहिर होता है कि पेट में बादीपन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसमें कोई सन्देह नहीं कि विशेषतः बायीं ओर पेटमें बहुत अधिक सृजन है। जिससे हर प्रकारकी खराबी पैदा होनेका डर हो सकता है। - इस रोगीको हृदयका रोग भी जरूर है। उसका झुकाव कुछ. कुछ बातरोगकी ओर है। बहुत अधिक बादीपन होने के कारण उसे पक्षाघात भी हो सकता है। और हो तो शायद दाहिनी ओर होगा।
बादीपनकी ऐसी बढ़ी हुई हालतमें पूरी तरहसे चङ्गा होना असम्भत्र सा है। हाँ, रोगीकी दशामें कुछ सुधार जरूर हो सकता है।
चित्र नं० २०में देखिये, एक ऐसे मनुष्यका रूप है, जो देखने में मजबूत और खूब आराममें पला हुआ मालूम पड़ता है। पर आप देख सकते हैं कि उसके शरीरका डील ठीक
For Private And Personal Use Only