________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
बादीपनका इलाज
वर्ष के सम्बन्ध में देखी जाती है वही बातें आप उक्त प्रदेशों में महीनेके सम्बन्ध में देख सकते हैं । आप पूछ सकते है कि इसकी कार क्या है ।
मैंने इसका एक कारण सोच करके निकाला हैं पर यह अभी निश्चय नहीं है कि मेरा अनुमान ठीक है या गलत। मैं उसे यहाँपर पाठकों के सामने रखता हूँ आशा है कि पाठकगण उसपर विचार करेंगे ।
1
जिन कारणोंसे दिन और रात तथा गरमी और जाड़ेकी ऋतुएँ पैदा होती हैं उन्हीं कारणोंकी बदौलत उत्तेजना और शांति देनेवाले भाग भी पैदा होते हैं। हर एक आदमी जानता है कि उत्तेजना और शांति देनेवाले भाग सूर्य और पृथ्वीको गतिपर निर्भर हैं। इमलोग हमेशा से यह सुनते आये हैं कि सूर्य ही हमें प्रकाश और गरमी देता है । मेरी राय में यह विचार गलत है। कदाचित पृथ्वी ही अपनी चक्रगतिके द्वारा प्रकाश और गरमी उत्पन्न करती है। सूर्य्य भी कुदरती तौरपर अपना प्रभाव डालता है और काचित् कुछ ऐसी किरणें हमारी ओर फेंकता है. जो चुम्बक पत्थरंकी तरह असर डालती हैं । जब यह किरणें पृथ्वीसें रगड़ खाती हैं तभी प्रकाश और गरमी पैदा होती है । उस प्रकाश और गरमीको पृथ्वी चारों ओर फैलाती है । यई भांप लोगोंको अच्छी तरहसे मालूम है कि हम जितना हो ऊपर जाते हैं उतनी ही तेजी से गरमी और प्रकाश घटने लगता है । अगर गरमी और प्रकाशकी किरणें साँधे
For Private And Personal Use Only