________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
बादीपनका इलाज
इसमें कोई सन्देह नहीं कि सामने और बगल दोनों ओर उसके शरीर में विजातीय द्रव्यसे बादीपन फैला हुआ है, पर तसवीर से हम इस बातका पूरा निश्चय नहीं कर सकते । उसका सिर चोटीपर बहुत ज्यादा चौड़ा है। इसीलिये इस बालककी जो उम्र है उसके लिहाज से उसका मस्तिष्क उचित अधिक उन्नत अवस्था में है।
कहीं खाना चाहिये ?
यह प्रश्न शायद व्यर्थ समझा जायगा पर वास्तवमें ऐसा नहीं । शरीरका स्वास्थ्य बहुत कुछ इस बातपर निर्भर है किफेफड़ोंको ठीक गिजा मिलती है या नहीं | जिन्दगी कायम रखने और शरीरकी शक्ति बढ़ाने के लिये अच्छी और साफ हवा उतनीही जरूरी है जितना कि अच्छा भोजन । खानेके वक्त हम आप ही आप बहुत तेजी से सांस लेते हैं और फेफड़ों को ज्यादा हवाकी जरूरत पड़ती है खाने के साथ-साथ हवा भी पेटके अन्दर जाती है । जो हवा खानेके साथ पेटके अन्दर जाती है वह अच्छी है या बुरी इसपर हमें कभी उदासीन न रहना चाहिये | अगर मौसिम अच्छा हो तो दरवाजेके बाहर बरामदे में भोजन करना सबसे उत्तम है या कमसे कम यह तो जरूर होना चाहिये कि जिस कमरे में खाना खाया जाय वह खूब रौशन और हवादार रहे ।
उन रोगियों और निर्बलोंके लिये यह बात खास तौरपर
For Private And Personal Use Only