________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भाकृति निदान
मदद मिलेगी । कच्चा फल सबसे अच्छा वही है जो सीधे पेड़से तोड़ लिया जाय, क्योंकि जमीनपर गिरनेसे उसकी खूबी जातो
ती है, इसलिये विदेशी फलोंकी अपेक्षा देशी फल ज्यादा अच्छे हैं, क्योंकि विदेशी फत्त दूरसे श्राने जाने में खराब हो जाते हैं और जल्दी नहीं पच सकते। __आम तौरपर हम यह कह सकते हैं कि जिस स्थानमें जो लोग रहते हैं उनके लिये उचित भोजन प्रकृति आप ही पैदा कर देती है। उदाहरण के तौरपर इस बातकी कोशिश की गयी है कि योरपके दक्षिणी प्रान्तोंमें पैदा होनेवाली चीजें उत्तरी प्रान्तों में पैदा को जायँ, जिसमें कि उन प्रान्तोंके लोगोंकी हालत
और तन्दुरुस्ती सुधार हो, पर उनकी तन्दुरुस्तीमें सुधार होना तो दूर रहा इन चीजों की बदौलत उनकी तन्दुरुस्ती और
भी चौपट हो गयी है। ___अगर किसी देश में आदमियोंके खानेके लायक कोई चीज नहीं पैदा होती तो समझ लेना चाहिये कि वह जगह मनुष्यों. के रहने के लायक नहीं है। उत्तर खण्ड, उत्तर कुरु मादि बहुत ठंढे प्रदेश इसी तरह के हैं। उन प्रदेशों में रहनेवाले कभी तन्दुरुस्त न रहते हैं और न बहुत दिनोंतक जिन्दा ही रहते हैं।
साथके चित्रमें ग्रीनलैंडके बहुत ही शोतल प्रदेशके रहनेवालोंका एक झुंड दिखलाया गया है। यह सच है कि वे लोग देखने में खूब हृष्टपुष्ट मालूम पड़ते हैं, पर असल में उनमें से हर एक वादीसे फूला हुआ है । अभाग्यसे यह बात अच्छी तरहसे
For Private And Personal Use Only