________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
यही है जिंदगी
२४६ __ - अनुमान करना है, धारणाएँ बनानी हैं, तो शुद्धि-अशुद्धि के विषय में बनायें। आत्मा की शुद्धि के विषय में सोचें।
- मेरी आत्मा इतने समय में कषायों के प्रभाव से मुक्त होनी चाहिए।
- मेरी आत्मा इतने समय में विषयवासना की प्रबलता से मुक्त होनी चाहिए।
- मेरी आत्मा इतने समय में संसार के बंधनों से मुक्त होनी चाहिए और इस दिशा में उचित पुरुषार्थ शुरू कर देना चाहिए।
- अनुमान का विषय बदल दें। सफलता ही सफलता है!
For Private And Personal Use Only