Book Title: Veerstuti Author(s): Amarmuni Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra View full book textPage 4
________________ दो बोल यह वीर स्तुति है । भगवान् महावीर की महत्ता का एक बहुत सुन्दर उज्ज्वल चित्र, जो उन्हीं के एक महान् ज्ञानी एवं संयमी शिष्य गणधर श्री सुधर्मा स्वामी के द्वारा उपस्थित किया गया है । भगवान् महावीर कौन थे ? उनमें ऐसी क्या विशेषता थी, जो उनका स्मरण करें ? क्या आज के इस इतिहास प्रधान युग में भी यह प्रश्न पूछा जा सकता है ? ढ़ाई हजार वर्ष पहले भारत का क्या चित्र था ? धर्म के नाम पर जड़ क्रिया काण्ड, देवी-देवताओं की पूजा के नाम पर निरीह पशुओं का निर्दय बलिदान, वर्ण-व्यवस्था के नाम पर कुछ मानव देहधारी जीवों का पशुओं से भी गयागुजरा घृणित तिरस्कारमय जीवन, नारी जाति क पराधीनता और हीनता का नंगा नृत्य । भगवान् महावीर ने भारत की पद-दलित मानवता को ऊँचा उठाया, भारतीय-संस्कृति में नया प्राण उंडेला, अन्ध श्रद्धा के स्थान पर धर्म का विशुद्ध रूप जनता के सामने रखा । उनका उपकार अवर्णनीय है । जिस दिन हम उनके उपकारों को भूला देंगे, उस दिन हम विश्व के प्रांगण में आदमी नहीं, पशु के रूप में खड़े होंगे । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 58