________________
संबंध
७९
ललाट सुन्दर हैं । चंदन के हाथ में पुस्तक है। गाय के कितने पैर होते हैं ? बच्चा मां के पेट में कितने महीने रहता है ? तुम्हारी अंगुलियां छोटी हैं। सोहन का अंगूठा बडा है । मां के बाल सफेद हैं । सीता के होठ लाल हैं। उसके गुदा में पीडा है। शरीर में कितनी आंतें होती हैं ? दादाजी के घटने और दाढ में दर्द है। बूढे के मुख पर झुर्रियां हैं । यह सैनिक का धड है । मोहन के पंसुली में अति दर्द है । मेरा फेफडा स्वस्थ है। तपस्वी का शरीर हड्डियों का ढांचा मात्र है। दादी के मसूडे में आज पीडा है। विद्यार्थियों में प्रदीप पढने में कुशल है । आचार्य तीर्थंकर के तुल्य होते हैं। मेरे घर के ऊपर एक सांप बैठा है । आचार्य सुधर्मा के बाद जंबू स्वामी आचार्य हुए थे। छोटे मुनि रत्नाधिक साधुओं को वंदना करते हैं ।
अभ्यास १. निर्धारण अर्थ में और तुल्य अर्थ वाले शब्दों के योग में कौनसी
विभक्ति किस नियम से होती है ? २. वाक्य बनाओ
वन्दिष्ये, अलोकिष्ट, अलङ्घत, त्रायिष्यते, वदनम्, अधरः । ३. संबंध कितने प्रकार के होते हैं ? ४. कृत्य प्रत्यय के योग में कौन सी विभक्ति होती है ? ५. निम्नलिखित वाक्यों में कौन से शुद्ध है और कौन से अशुद्धबालानां पवन: चंचलोऽस्ति । विद्यार्थिभिः रमेशः दक्षोऽस्ति । आचार्येण सदृशः कोऽपि वक्ता नास्ति ? युष्मत् तुल्यः कोऽपि नास्ति ? ग्राम अधः किमस्ति ? गहस्य पुरस्तात् एकः उपाश्रयः चकास्ति । पुस्तकं पठिता क्वास्ति ? ओदनस्य भोजकः व्रजति । साध्वीभ्यः साध्वीप्रमुखा
मुख्या विद्यते । अध्यापकेषु सुरेन्द्रः निपुणोऽस्ति । ६. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप लिखें__दांत, पेट, अंगूठा, होठ, दाढ, फेफडा, मसूडा, गुदा, धड, नाक । ७. पयस् शब्द के रूप लिखो। ८. गम् और दृश् धातु के रूप लिखो।