________________
समीक्षा एवं समालोचना
श्री 2900वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सब वर्ष
में प्रकाशित जैन साहित्य
तीर्थंकर महावीर के 2500वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में साहित्य प्रकाशन के क्षेत्र में किया गया कार्य सर्वाधिक उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण है। इस क्रम में विभिन्न संस्थाओं तथा प्रकाशकों द्वारा अनेकों प्राचीन एवं दुर्लभ कृतियों का प्रकाशन, उन पर टीकाएँ तथा आलोचनात्मक एवं शोधपूर्ण सामग्री के साथ-साथ विविध अध्ययनपूर्ण, सामयिक एवं ज्ञानबर्द्धक ग्रन्थों, संग्रहों एवं पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। ऐसी दशा में यह आवश्यक ही है कि इन प्रकाशनों पर विभिन्न दृष्टिकोण सामने आएं, जिससे उत्कृष्ट श्रेणी के उच्चस्तरीय साहित्य के प्रकाशन को बल मिले; साथ ही अधिकाधिक प्रबुद्ध पाठकों को इसके सम्बन्ध में पर्याप्त विवरण प्राप्त हो सके। इस उद्देश्य से यहाँ कुछ चुनी हुई पुस्तकों की समीक्षा प्रस्तुत की जा रही है ।
३६३
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org