Book Title: Tirthankar Mahavira Smruti Granth
Author(s): Ravindra Malav
Publisher: Jivaji Vishwavidyalaya Gwalior

View full book text
Previous | Next

Page 429
________________ डा. अमरनाथ पाण्डेय एम. ए., डी. फिल. । अध्यक्ष-संस्कृत विभाग, काशी विद्यापीठ, वाराणसी। संस्कृत व हिन्दी, साहित्य के प्रखर विद्वान, प्रखर चिन्तक, सशक्त लेखक । संस्कृत साहित्य के अनेकों विषयों पर शोधकार्य । सैकड़ों शोधपत्र एवं निबन्ध तथा पुस्तकें प्रकाशित । "मार्ग दर्शन में अनेकों शोध छात्र डाक्टरेट की उपाधि से विभूषित, तथा अनेकों तदर्थ कार्यरत । सम्पर्क-60,अध्यापक निवास, काशी विद्यापीठ, वाराणसी। उषा किरण जैन एम. ए., बी. एड., रि. स्का., । लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता, विदुषी। जन्म 20 दिसम्बर 1949 । अनेकों समाजसेवी संस्थाओं से सम्बद्ध । समाजसेवी एवं रचनात्मक कार्यों में तीव्र अभिरुचि । विभिन्न सामाजिक विषयों पर समय-समय पर अनेकों लेख एवं निबन्ध तथा शोधपत्र प्रकाशित । सम्पर्क-प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र, कुशलगढ़, वांसबाड़ा (राज.)। श्रीचन्द्र जैन एम. ए., एल-एल. बी.। हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार । जन्म-22 जनवरी 1910। चीफ सेक्रेटरी तथा जिलाधीश पदों पर कार्य, तदन्तर शिक्षाजगत में प्रवेश । रीवां, खरगौन, ग्वालियर, एवं जबलपूर में विभिन्न महाविद्यालयों में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पदों पर कार्य किया, अवकाश प्राप्ति के बाद से सन्दीपनि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन में प्राचार्य एवं अध्यक्ष - हिन्दी विभाग, के रूप में कार्यरत । लगभग तीस पुस्तकें प्रकाशित । अनेकों रचनाएँ पुरस्कृत । लोक साहित्य में विशेष अभिरुचि । सम्पर्क-मोहन निवास, कोठी रोड, विश्वविद्यालय मार्ग, उज्जैन (म. प्र.) । ३९५ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448