________________
duo
कल्याण कुमार जैन "शशि" प्रसिद्ध आशुकवि राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता। जन्म-- 8 मार्च 1918। सन 1930 में असहयोग आन्दोलन में जेलयात्रा। अनेकों बार सम्मानित । "पार्श्वनाथ पूजन" पर पुरस्कृत (1972)। देश के प्रमुख पत्रों तथा पत्रिकाओं में सैकड़ों काव्य रचनाएँ प्रकाशित । सम्पर्क-जैन फार्मेसी, बाजार नसरुल्ला खां, रामपुर (उ. प्र.) ।
गुलाबचन्द्र जैन
वी. ए., एल-एल. बी. । भारतीय संगीत, जैन धर्म-दर्शन व संस्कृति के अधिकारिक विद्वान, प्रखर बक्ता, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता। कुलपति, इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (म. प्र.) : जन्म-22 जुलाई 1924। प्रसिद्ध जैन विद्वान स्व. मेघराज मुनोत के सुपुत्र । जैन धर्मशास्त्र, तथा कानून विषयों में विषद अध्ययन । संविधानिक विधि के विशेषज्ञ । जैन धर्म दर्शन व संस्कृति से सम्बन्धित विविध विषयों पर अनेको सम्मेलनों में व्याख्यान । अ. भा. श्वेताम्बर जैन एसोशियेसन के द्वारा जन 1976 में उप राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त म्वर्ण पदक से सम्मानित । पूर्व अध्यक्ष-शिक्षा समिति, जनपद सभा खैरागढ़ पूर्व मानसेवी सचिव ----- वीरेन्द्र को-आपरेटिव बैंक, पूर्व कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य कार्यकारणी-इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय । सम्पर्क-कुलपति, इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (म. प्र.)
गोविन्द नारायण टण्डन एम. ए. (अर्थशास्त्र) अर्थशास्त्र के प्रतिष्ठित विद्वान । जन्म20 मई 1916 । कुलपति-जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर । विक्टोरिया कालेज, ग्वालियर में अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्याता (1939.43) एवं प्राध्यापक (1943-48) रहे । प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, ग्वालियर (1948-58)। प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, गुना (1958-61)। प्राचार्य, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर (1961-64)। कूलसचिव, इन्दौर विश्वविद्यालय, (1964.73)। विभिन्न विश्वविद्यालयों में अनेकों समितियों के सदस्य रहे । सम्पर्क-गांधी रोड, ग्वालियर ।
३६८
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org