________________
ऊपर (वांये से दांये)--चतुर्थ सभा में-कुलपति श्री गोविन्द नारायण टण्डन द्वारा-(1) मुख्य वक्ता श्री यशपाल जैन दिल्ली, (2) सभापति जस्टिस यू. एन. वाच्छावत का स्वागत, (3) मुख्य वक्ता श्री यशपाल जैन द्वारा व्याख्यान ।
मध्य (बांये से दांये)-(1) समापन समारोह के अवसर पर उप कुलसचिव श्री घनश्याम गौतम द्वारा मुख्य अतिथि श्री चन्दनमल वैद का स्वागत, (2) मुख्य वक्ता श्री अगरचन्द्र नाहटा, बीकानेर द्वारा व्याख्यान, (3) मुख्य अतिथि श्री चन्दनमल वैद द्वारा समापन भाषण । नीचे (वांये से दांये)-मुनि श्री चन्दनमल जी द्वारा आशीर्वाद, (2) श्री सरदारसिंह चोरडिया द्वारा स्वागत भाषण, (3) उप कुलसचिव श्री घनश्याम गौतम द्वारा आभार, तथा (4) उपस्थित दर्शक समूह की एक झलक ।
www.jainelibrat
For Private & Personal Use Only
Jain Education International