________________
भगवान महावीर महापरिनिर्वाण महोत्सव वर्ष की स्थाई उपलब्धि "श्री २५००वाँ भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव स्मारक न्यास"
ए0 PC
तीर्थकर महावीर के 2500वें निर्वाण महोत्सव उद्देश्यवर्ष के अन्तर्गत जहाँ राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर
न्यास के निम्नलिखित उद्देश्य होंगे: पर अनेकों कार्यक्रमों एवं समारोहों का आयोजन किया गया वहाँ विभिन्न स्तरों पर स्थायी प्रकृति के भी
(क) भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण महोअनेकों कार्य सम्पन्न हए अथवा प्रारम्भ किये गए ।
त्सव को स्थाई रूप देने के लिये ग्वालियर ग्वालियर में भी जिला स्तर पर कार्यरत शासकीय
नगर के प्रमुख स्थान पर शासन द्वारा प्राप्त समिति तथा सामाजिक समितियों की परस्पर सहमति
भूमि पर महावीर भवन का निर्माण करना से भगवान महावीर के उपदेशों के प्रचार, प्रसार तथा
एवं उसके साथ पुस्तकालय का भी प्रावधान तत्सम्बन्धी स्थायी स्मारकों के निर्माण, विकास, संरक्षण
करना एवं उसमें महावीर की वाणी एवं उनके
उपदेशों को अंकित करना तथा महावीर तथा संचालन आदि के उद्देश्य से स्थायी रूप से कार्य करने के लिये "श्री 2500 वो भगवान महावीर निर्वाण
भवन का उनके सिद्धांतों के अनुरूप उसका
प्रयोग करना, सार्वजनिक उपयोग में लाना । महोत्सव स्मारक न्यास, ग्वालियर" का गठन किया गया तथा यह निश्चित किया गया कि यह न्यास निम्न (ख) भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विभिन्न कार्य करेगा।
प्रसार करना तथा उनकी स्मृति में स्मारक,
३८५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org