________________
भगवान महावीर का पच्चीस सौं वा निर्वाण महोत्सव और ग्वालियर संभाग
UD PC
भगवान महावीर के निर्वाण की पच्चीसवीं शता- प्रारम्भ की गई जो ग्वालियर संभाग के नागरिकों के ब्दि पूर्ति के अवसर पर विश्वभर में "भगवान महावीर लिये एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। "महापरिनिर्वाण महोत्सव वर्ष " का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान महावीर के उपदेशों आयोजन समितियों का गठन-संभाग के सभी के प्रचार तथा प्रसार तथा लोक-कल्याण के उद्देश्य से जिलों में तीन स्तरों पर इस वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों अनेकों मन्दिरों, कीति-स्तम्भों, स्मारकों एवं लोक- के आयोजनार्थ विभिन्न समितियों का गठन किया गया। कल्याणकारी संस्थानों के निर्माण, ग्रन्थ एवं अन्य साहि- प्रथमत: प्रत्येक जिले में जैन समाज के विभिन्न आम्नायों त्य प्रकाशन, बैद्धिक कार्यक्रम (प्रवचन, व्याख्यानमाला, की जिला समितियाँ गटित हुई। इन समितियों की परिचर्चा, गोष्ठी एवं सभा आयोजन आदि), धार्मिक तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तर पर भी शाखाएँ समारोह आदि के आयोजन के अनेकों कार्य सम्पन्न हुए गठित की गई। द्वितीयत : सम्पूर्ण जैन समाज की अथवा प्रारम्भ किये गए। ग्वालियर संभाग के नागरिकों सम्मिलित जिला समितियां गठित की गई तथा ने भी इस पुनीत वर्ष में यथाशक्ति विविध समारोहों ततीयत: शासकीय स्तर पर प्रत्येक जिला मुख्यालय का आयोजन किया तथा अनेकों स्थाई निमार्ण कार्य पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जन समितियाँ गठित एवं योजनाएँ प्रारम्भ की, जिनके द्वारा न केवल की गई। इन सभी समितियों ने अपने-अपने स्तर पर भगवान महावीर के उपदेशों का प्रचार-प्रसार संभव विभिन्न कार्य हाथ में लिये जिनके प्रयासों से ग्वालियर हुआ, वरन उनके मानव धर्म की भावना के अनुरूप संभाग में उल्लेखनीय कार्यक्रम समारोह एवं निर्माण अनेकों मानव हितैषी लोक-कल्याणकारी योजनाएँ भी आयोजित हुए।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org