________________
पहला अध्याय
८-तथा (१) सत् (सत्ता), (२) संख्या , (३) क्षेत्र, (४) स्पर्शन, (५) काल, (६) अन्तर (विरहकाल), (७) भाव (अवस्थाविशेष), (८) अल्पबहुत्व, इन अनुयोगों द्वारा भी सम्यग्दर्शनादि विषयों का तथा जीवादि तत्वों का बोध होता
९–मति, श्रुत, अवधि, मन:पर्याय और केवल-ये पाँच ज्ञान हैं।
१०-वह पाँच प्रकार का ज्ञान दो प्रमाणरूप है।
११-पहिले के दो ज्ञान मति और श्रुत इन्द्रियादि निमित्त की अपेक्षा रखने से परोक्ष-प्रमाण हैं।
१२-शेष सब ज्ञान प्रत्यक्ष-प्रमाण हैं।
१३-मति, स्मृति, संज्ञा, चिन्ता, अभिनिबोध-ये शब्द पर्यायभूत-एकार्थवाचक हैं।
१४-वह मतिज्ञान पांच इन्द्रियों और छठे मन के निमित्त से होता है।
१५-अवग्रह = विशिष्ट - कल्पनारहित सूक्ष्म अव्यक्त ज्ञान, इहा = विशेषतायुक्त विचारणा, अवाय = विशेष-निश्चय, धारणा = बहुत समय तक नहीं भूलना, इस प्रकार मतिज्ञान चार प्रकार का होता है।
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org