________________
छठा अध्याय
छठा अध्याय १-शरीर, वचन और मन की क्रिया को योग कहते हैं।
२--वह योग ही कर्मों के आगमन का द्वार-स्वरूप आस्रव है।
३--शुभयोग पुण्य का आस्रव है। ४-अशुभयोग पाप का आस्रव है।
५–कषाय-सहित जीवों के साम्परायिक और कषाय-रहित जीवों के ईर्यापथ आस्रव होता है।
६-पाँच अवत, चार कषाय, पाँच इन्द्रिय और पच्चीस क्रिया-ये सब पहिले साम्परायिक आस्रव के भेद हैं।
७-तीव्रभाव, मन्दभाव, ज्ञातभाव, अज्ञातभाव, वीर्य ओर अधिकरण की विशेषता से उस आस्रव में विशेषता अर्थात् न्यूनाधिकता होती है।
८-आस्रव के अधिकरण = आधार जीव और अजीव दोनों हैं।
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org